Sapna Choudhary Viral Dance Video : सपना चौधरी के स्टेज शो पूरे देश में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. सपना का ताबड़तोड़ मादक डांस (Dance) हर बड़े फंक्शन्स की जान और शान बन चुका है. आप इस वायरल वीडियो को देखकर खुद-ब-खुद समझ जाएंगे कि आखिर सपना को लोग इतना ज्यादा क्यों पसंद करते हैं.
Sapna Choudhary Viral Dance Video : हरियाणा की प्रसिद्द डांसर सपन चौधरी को देखने के लिए लोग भारी संख्या उमड़ते है और अपनी जी जान एक कर देते हैं. सपना के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा देते है. शायद आपने भी सपना का हरियाणवी सॉन्ग ‘तेरी अखियां का यों काजल’ (Teri Aakhya Ka Yo Kajal) तो अवश्य सुना ही होगा. लोग इस गाने को सुनते ही जैसे क्रेजी हो जाते हैं और झुमने लगते है.
स्टेज शो में श्पना ने मचाई धूम
सपना चौधरी एक फेमस डांस परफॉर्मर हैं. स्टेज पर आते ही सपना (Sapna Choudhary) दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देती हैं. सपना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. ये वीडियो वैसे तो पुराना है लेकिन फैंस को सपना का ये स्टेज शो बेहद ज्यादा पसंद है. आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सपना चुध्री के इस डांस वीडियो को जरूर देखें…
सपना का डांस देख क्रेजी हुए फैंस : Sapna Choudhary Viral Dance Video
इस वीडियो में डांसर सपना चौधरी अपने हिट हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) ‘तेरी अखियां का यों काजल’ पर जबर्दस्त डांस किया हैं. हरियाणवी डांसर सपना के इस पॉपुलर वीडियो को 103 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो (Sapna Choudhary Viral Dance Video) में डांसर सपना चौधरी ने नीले रंग का बेहतरीन सूट पहना हुआ है जिसमें डांसर खुबसुरत अंदाज में डांस कर रही हैं. सपना चौधरी के आग लगा देने वाले डांस को देखकर ऑडियंस भी झूमती हुई दिखाई दे रही है.
जानिए कितनी है सपना के एक शो की फीस
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सपना चुध्री एक शो (Stage Show) के लिए लगभग 25-30 लाख रुपये चार्ज करती हैं. आपको बता दें सपना चौधरी महज कुछ घंटे डांस करने के लिए इतनी भारी फीस लेती हैं. वहीं म्यूजिक वीडियो (Music Video) के लिए डांसर सपना चौधरी लगभग 50 लाख रुपये चार्ज करती हैं.