Home Remedies for Hair Growth and Thickness in Hindi: कहीं आप भी तो बालों के झड़ने या सिर के बाल सफेद होने से परेशान नही हैं? अगर ऐसा है तो आज हम आपको इससे निजात पाने का अचूक उपाय बताने जा रहे हैं. इस उपाय को अपनाकर आप बिना साइड इफेक्ट्स के अपने बालों को घना और रेशमी बना सकते हैं.
Home Remedies for Hair Growth and Thickness in Hindi: छोटी उम्र में ही बालों में आ रही सफेदी लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रही है. इसके उपचार के लिए कई लोग बाजार में बिक रहे विभिन्न कलर का प्रयोग करते हैं लेकिन उनके कई साइड इफेक्ट्स की वजह से फायदे के स्थान पर नुकसान ज्यादा होते हैं. आज हम आपको चाय की पत्तियों (Tea Leaves) से जुड़ा ऐसा कारगर घरेलू नुस्खा (Home Remedies for Hair Growth and Thickness in Hindi) बताते हैं. वास्तव में चाय की पत्तियों में एंटी फंगल और एंटी-फंगल गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जिनसे आपके बालों में चमक, सॉफ्टनेस और डेंड्रफ फ्री रखने में सहायता मिलती है. आइए जानते हैं कि बिना किसी साइड इफेक्ट्स के आप अपने बालों (Hair Care Tips) को किस तरह घना काला और चमकदार बना सकते हैं.


रूखे-सूखे बाल होंगे मुलायम – Home Remedies for Hair Growth and Thickness in Hindi
अगर आपके बाल पूरी तरह बेजान और रूखे हो चुके हैं तो आपके लिए चाय की पत्ती (Tea Leaves) का उपाय बेहद फायदेमंद सिद्ध हो सकता है. इसके लिए सबसे पहले आप चायपत्ती को पानी में उबाल लें. फिर उस पानी को आप छानकर ठंडा कर लें. इसके बाद उस पानी में थोडा एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छे से घोल लें. अब उस घोल को अपने बालों की जड़ों में लगाकर थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. लगभग आधे घंटे बाद साफ पानी से अपने बालों को धो लें. इस ट्रिक से न केवल आपके बाल (Hair Care Tips) मुलायम हो जाएंगे बल्कि उनकी खोई हुई रौनक भी वापस आ जाएगी.
सर्दियों में डैंड्रफ से मिलेगी मुक्ति – Home Remedies for Hair Growth and Thickness in Hindi
सर्दियों में बालों में डैंड्रफ होने से लगभग हर कोई परेशान रहता है. अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या हो तो आप चाय पत्ती के नुस्खे का इस्तेमाल कीजिए. असल में चाय पत्ती में एंटी- फंगल और एंटी- बैक्टीरियल तत्व पर्याप्त मात्रा में मौजूद होते हैं. ये तत्व आपके बालों की जड़ों से डैंड्रफ को दूर करने में सहायता करते हैं. इस नुस्खे को प्रयोग करने के लिए आप चाय पत्ती (Tea Leaves), तुलसी के पत्ते और थोड़ी लेमन ग्रास को पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें. इसके बाद आप उस पानी को ठंडा करें और उसमें थोडा नींबू का रस मिला कर अपने बालों में लगा लें. लगभग 25 मिनट बाद आप अपने बालों को साफ पानी से धोकर सुखा लें. इस घरेलू उपाय से सिर में इंफेक्शन और खुजली से भी राहत मिलती है.
पहले की तरह घने काले हो जाएंगे आपके बाल – Home Remedies for Hair Growth and Thickness in Hindi
जिन लोगों के समय से पहले ही बाल सफेद होने लगे हैं. उनके लिए तो चायपत्ती (Tea Leaves) वाला यह नुस्खा रामबाण हैं. इस नुस्खे से बाल काले करने पर आपको कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है. इस उपाय को करने के लिए आप 3 कप पानी में 3 ब्लैक टी बैग्स डालकर ठीक से उबाल लें. इसके बाद आप उसमें 3 चम्मच इंस्टेंट कॉफी पाउडर डालकर मिक्स कर दें. कुछ देर उबालने के बाद आप उस घोल को नीचे उतारकर ठीक से ठंडा कर लें. अब आप उस घोल को बालों की जड़ों और सिर की खोपड़ी में अच्छे से लगा लें. लगभग आधे घंटे बाद आप बालों (Hair Care Tips) को साफ पानी से धो लें. सप्ताह में एक बार इस उपाय को कर लेने से धीरे-धीरे आपके सिर के बाल काले होने शुरू हो जाएंगे.
घने और मुलायम बालों के लिए 21 घरेलू उपाय – Home Remedies for Hair Growth and Thickness in Hindi


आज के समय में हर किसी को अपने गिरते बालों को लेकर चिंता बनी रहती है। टूटते और झड़ते बालों को लेकर लोगों में इतना अधिक डर सा बैठ गया है कि वो अनगिनत महंगे और कैमिकल युक्त हेयर ट्रीटमेंट लेने को विवश हो गए हैं। यदि आप भी घने, लंबे और मुलायम और रेशमी चमकदार बाल चाहते हैं तो आपको कुछ घरेलू उपायों (Home Remedies for Hair Growth and Thickness in Hindi) पर गौर करना चाहिए जिससे कि आपके बालों को पर्याप्त पोषण भी मिल सके और कैमिकल आदि का झंझट भी न रहे। तो आइये जानते हैं ऐसे खास 21 घरेलू उपायों के बारे में जो आपके बालों को घने, लंबे और मुलायम और रेशमी चमकदार बनाने में सहायता करेंगे.
- नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर अपने बालों में लगाएं।
- अंडे में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर सिर में और बालों में मालिश करें।
- आप प्याज को पीस कर उसका दो चम्मच रस निकाल लें। अब आप इस रस से बालों की हल्के हाथों से मालिश करें।
- नियमित रूप से आंवले का मुरब्बा खाएं। आप चाहें तो नित्य कच्चा आंवला भी खा सकते हैं। इसके अलावा आंवले के तेल की अपने बालों में मालिश करें।
- एलोवेरा का सेवन करने से भी आपके बालों को पोषण मिलता है औऱ इससे आपके बाल घने,मुलायम और चमकदार होते हैं।
- अपने बालों में अरंडी के तेल से मालिश करें। यह उपाय आपके टूटते बालों की रफ्तार को रोक देता है।
- आप मेथी के दानों को रातभर के लिए भिगो दे और फिर सुबह आप इसका पेस्ट बनाकर अपने बालों में लगाएं और कुछ देर बाद सिर धो लें।
- नारियल का दूध भी आपके बालों को पोषण देता है। आप हफ्ते में कम से कम एक बार नारियल के दूध से अपने बालों की मालिश करें।
- जैसा कि आप जानते हैं आलू में विटामिन ए बी और सी का भंडार होता है। इसके रस को अपने बालों में आधा घंटा के लिए लगाए और फिर सिर धो लें।
- आप जैतून के तेल से तीन दिन में एक बार रात के समय अपने बालों की मालिश करें। इससे आपके बालों को हर तरह का पोषण प्राप्त होता है औऱ आपके बाल लंबे, चमकदार औऱ मुलायम होते हैं।
- आप नारियल और शीशम के तेल मे गुडहल के फूल का पेस्ट बनाकर मिलाए और पंद्रह मिनट के लिए इसे लगाकर फिर अपना सिर धो लें।
- मेहंदी भी आपके बालों को पर्याप्त पोषण देती है। आप सप्ताह में एक दिन अपने सिर में मेहंदी लगाएं। ये आपके बालों को कलरिंग भी देगी औऱ उन्हें मुलायम भी करेगी.
- आप मेहंदी में अंडा और चाय की पत्ती का पानी मिलाकर रात भर के लिए काली कढ़ाई में रखे और फिर इसे सिर पर लगाएं।
- आप पकी हुई नाशपाती को मैश करके इसमें जेतून का तेल और केला मिलाएं और फिर इसका अपने सिर पर लेप करें। इससे आपके सिर की त्वचा को भरपूर पोषण मिलेगा।
- आप पंसारी की दुकान पर मिलने वाले पटसन के बीजों को रात भर के लिए भिगोकर रखें. फिर सुबह उन्हें उबाल लें और उस उबाले हुए पानी से बने जैल को अपने सिर पर लगाएं।
- आप अपने मुलायम और काले बालों के लिए शिकाकाई को भिगोकर रखें और उसे अपने बालों पर लगाएं। इससे आपके बाल काले और घने होंगे।
- रीठा और आंवला भी आपके बालों को पोषण देते हैं। आप इनका पेस्ट बनाकर अपने बालों पर लगाएं। इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा।
- तिल का तेल भी आपके बालों के लिए बहुत अच्छा होता है, इसके तेल की मालिश अपने बालों की जड़ों में करें, इससे आपके बाल घने हो जाएंगे।
- आप सरसों के तेल को गर्म करके इसमें नारियल का तेल, तिल का तेल और अरंडी का तेल मिला लें और फिर इस सुपर तेल से अपने सिर की मालिश करें। यह तेल आपके बालों के लिए हर तरह से फायदेमंद है।
- आप नारियल के तेल में एलोवेरा जैल मिलाकर अपने बालों की जड़ों में मिलाएं। इससे आपके बाल भी लंबे होंगे और उनकी उम्र भी बढ़ेगी।
- आप अरंडी के तेल में विटामिन ई का कैप्सूल तोड़कर मिलाए और उसे अपने सिर में लगा लें। ये आपके बालों के लिए जरूरी पोषक की तरह काम करता है।
यह कुछ ऐसे उपाय (Home Remedies for Hair Growth and Thickness in Hindi) हैं जो बेहद आसन भी हैं और आपके किचन में ही मिलने वाली ये चीजें आपके बालों के लिए कितनी फायदेमंद हैं, ये बात आप तब जान पाएंगे जब आप अपने बालों को लंबा, घना और चमकदार होता देखेंगे।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Country Connect News इनकी पुष्टि नहीं करता है. इनको प्रयोग में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)