PM Yuva 2.0 Yojana क्या है? आपको बता दें केंद्र की मोदी सरकार की ओर से युवाओं के लिए ‘पीएम युवा 2.0 योजना’ (PM Yuva 2.0 Yojana) प्रारम्भ की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत युवा लेखकों को विभिन्न विषयों पर लिखने का अवसर प्रदान किया जा रहा है.
PM Yuva 2.0 Yojana क्या है? अगर लेखन में आपकी रुचि है तो मोदी सरकार आपके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. जी हां, केंद्र की मोदी सरकार की ओर से युवाओं के लिए ‘पीएम युवा 2.0 योजना’ (PM Yuva 2.0 Yojana) प्रारंभ की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत युवा लेखकों को विभिन्न विषयों पर लिखने का अवसर दिया जा रहा है. मेंटोरशिप योजना के अंतर्गत युवाओं को यह अवसर प्रदान किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत जिन युवा लेखकों का चयन होगा, उन्हें छात्रवृत्ति के रूप में प्रति माह 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
पीएम युवा योजना 2.0 में कौन-कौन हिस्सा ले सकता है?
आपको बता दें इस योजना के अंतर्गत 30 साल तक की आयु वाले युवा ही हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गई है. कई भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में युवा तथा नए लेखकों की भागीदारी को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से यह योजना चलाई गई है. पीएम युवा योजना के पहले भाग में काफी बेहतरीन रिस्पांस मिला था. देश में पढ़ने-लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया है.
पीएम युवा योजना 2.0 में कुल कितने लेखकों का चयन किया जायेगा?
इस योजना के अंतर्गत देशभर में कुल 75 लेखकों का नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया (NBT) की ओर से चयन किया जाएगा. मेंटरशिप योजना में प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन के अंत में छात्रवृत्ति के रूप में 50,000 रुपये प्रति माह के हिसाब से छह माह के लिए 3 लाख रुपये प्रत्येक युवा लेखक को दिए जाएंगे.
पीएम युवा योजना 2.0 में किन भाषाओँ में कर सकते हैं आवेदन?
‘पीएम युवा 2.0 योजना’ में 22 अलग-अलग भाषाओं के जानकार भाग ले सकते हैं. इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, बोडो, संथाली, मैथिली और डोगरी आदि भषाएँ शामिल है.
पीएम युवा योजना 2.0 में कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले आप वेबसाइट https://innovateindia.mygov.in/yuva/ पर विजिट करें.
उसके बाद नीचे की तरफ बांयी ओर ‘क्लिक हेयर टू सब्मिट’ पर क्लिक करें.
अब आपको वेबसाइट पर पीएम युवा 2.0 योजना से जुड़ी पूरी जानकारी दिखाई देगी.
आप यहां पर अपना आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं.