Are You Dating Wrong Person: कहते है प्यार का मामला दिल का होता है, फिर भी यदि आप एक ऐसा पार्टनर चाहते हैं जो जीवन भर आपका साथ निभाए तो दिल के साथ ही आपको अपने दिमाग को भी खुला रखना बेहद जरूरी होता है.
Are You Dating Wrong Person: आम तौर पर यह देखने को मिलता है कि लोग महीनों तक डेट पर जाने के बाद भी यह पाते हैं कि वह जिसे हर तरह से खुश रखने की कोशिश में लगे हुए हैं वास्तव में वह उनके लिए सही ही नहीं है. जब तक आपको यह पता चल पाटा है, तब तक आप इमोशनली उस व्यक्ति से इतना अधिक कनेक्ट हो चुके होते हैं कि अपने संभावित पार्टनर की छोटी-मोटी कमियों और गलतियों को भी स्वीकार कर लेना ही उचित समझते हैं. यद्यपि कुछ कमियां हर इन्सान में होती ही हैं, किन्तु अगर आप रिश्ता निभाने से पहले अर्थात डेट पर जाते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान रखें तो आप आसानी से समझ सकते हैं कि आप कहीं गलत व्यक्ति को तो डेट नहीं कर रहे. तो आइए आज इस लेख में हम जानते हैं कि आप इसकी पहचान किस तरह से कर सकते हैं.
आपके विचारों का सम्मान न करना Are You Dating Wrong Person
यदि कोई व्यक्ति आपके साथ सम्मान से पेश नहीं आता तो आप यह गांठ बांध लीजिए कि आगे चलकर आपकी समस्या और भी बढ़ सकती है. वास्तव में विचारों में मतभेद होना कोई बड़ी बात नहीं है, किन्तु सामनेवाले के विचारों को सुनना और असहमति के बावजूद अपने पार्टनर के विचारों का सम्मान करना एक अच्छे व्यक्ति की निशानी होती है.
आपकी सुरक्षा के प्रति बेपरवाह होना Are You Dating Wrong Person
जब आप किसी के साथ मन से जुड़ जाते हैं तो आपकी सुरक्षा का उत्तरदायित्व आपके पार्टनर का हो जाता है. मान लीजिए कि आप उसके साथ कहीं डेट पर गई हुई हैं और लौटते समय तेज बारिश हो गई, अब ऐसे हालात में वो आपको बिना घर तक पहुंचाए किसी काम का बहाना बनाकर रस्ते से ही चला जाता है तो ये उसकी आपके प्रति घोर लापरवाही हो सकती है.ऐसे व्यक्ति रिश्ते के प्रति कतई ईमानदार नहीं हो सकते.
छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा दिखाना Are You Dating Wrong Person
यदि शुरुआती डेट के बाद ही आपको ऐसा लग रहा है कि आपका पार्टनर काफी गुस्सैल स्वभाव का है तो उचित यही होगा कि आप ऐसे रिश्ते से खुद को बचा लें. क्योंकि ऐसे गुस्सैल लोग आगे चलकर हिंसक भी हो सकते हैं. ऐसे में यदि वो छोटी-छोटी बातों पर आपके उपर गुस्सा हो जाता है या लोगों से बात-बात पर झगड़ने लगता है तो संभल जाएं और सम्भव हो अपने को उससे दूर कर लें.
आपकी सहमति की परवाह न करना Are You Dating Wrong Person
अगर कुछ ही डेट के बाद आपको ऐसा आभास हो रहा है कि वह इंसान हर निर्णय केवल अपनी मर्जी से लेता है या उसको आपकी सहमति की कोई परवाह नहीं है तो यह आगे चलकर आपके लिए बड़ी मुश्किल खड़ा कर सकता है. क्यों कि ऐसे लोग काफी डोमिनेटिंग होते हैं. ऐसे व्यक्ति से दूरी बना लेना ही श्रेयष्कर है.
हर बात में मर्दानगी की बात करना Are You Dating Wrong Person
यदि आपको ऐसा आभास हो रहा है कि आपका होने वाला पार्टनर हर बात पर अपने पुरुष और आपके महिला होने की याद दिलाता है और आपको अपने से कमजोर दिखाने की कोशिश करता है तो भी आप ऐसे लोगों से सकर्त हो जाएं. ऐसे लोग आगे चलकर जीवन के कुछ मोड़ पर काफी डॉमिनेटिंग हो जाते हैं और महिलाओं को घर के अंदर बंद करके रखने वाली सोच रखते हैं. ऐसे व्यक्तियों से सम्बन्ध आगे बढ़ाना आपके जीवन को बर्बाद कर सकता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां तथा सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. countryconnect.in इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर कोई निर्णय लेने से पूर्व संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क अवश्य करें.)