Rahul Dravid on India’s Playing XI Against England: इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के संकेत दिए हैं. क्या ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक की वापसी हो पायेगी ? क्या लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पहली बार इस टी20 विश्व कप में खेलते हुए दिखाई देंगे? ये कुछ प्रश्न अभी सभी के मस्तिष्क में है.
Rahul Dravid on India’s Playing XI Against England: नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) की टीमें टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में ब्रहस्पतिवार (10 नवंबर) को आमने सामने होंगी. यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, जहाँ इंडिया टीम (Team India) ने सुपर 12 राउंड में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रन से शिकस्त दी थी. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में परिवर्तन के संकेत दिए हैं. द्रविड़ ने कहा है कि वह अंतिम एकादश पर विचार करेंगे.
टीम इंडिया ने सुपर 12 के अंतिम मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है वहीं जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने भी श्रीलंका को हरा कर अंतिम चार का टिकट कटा लिया है. दोनों टीमों में रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. टीम इंडिया का सेमीफाइनल का सफर काफी शानदार रहा है. उसने 5 में से कुल चार मैच जीते हैं. एडिलेड ओवल का विकेट आमतौर पर स्पिनर के लिए उपयुक्त माना जाता है.
ऐसे में इस मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. सम्भवतः अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की भी वापसी हो सकती है. जिम्बाब्वे के विरुद्ध दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका दिया गया था जो 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. द्रविड़ ने कहा कि वह एडिलेड की पिच देखने के बाद ही प्लेइंग इलेवन पर कोई अंतिम फैसला करेंगे.
जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि हम अपने सभी 15 खिलाड़ियों के बारे में अच्छे से जानते हैं. हमें पता है कि जो कोई भी खिलाडी 15 में आता है वह संभावित रूप से हमें कमजोर नहीं बनाएगा, हमने जिस तरह की टीम चुनी है.’ दोबारा हम एडिलेड जाएंगे और वहां की पिच को फिर से देखेंगे. हमने वहां कुछ मैच देखें हैं और हम जानते हैं कि वह विकेट धीमा है. हमें अलग पिच मिल सकती है. बांग्लादेश के खिलाफ जिस पिच पर हमने मैच खेले हैं उस विकेट पर स्पिनर्स को ज्यादा फायदा नहीं मिला था. बावजूद इसके हम वहां जाएंगे और विकेट देखने के बाद ही कोई फैसला करेंगे कि इस विकेट के साथ हम क्या कर सकते हैं.’
राहुल द्रविड़ ने इसके साथ ही यह कहा कि कप्तान रोहित शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर जानबूझकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था क्योंकि एडिलेड में होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले वह स्कोर का बचाव करने के बारे में सोच रहे थे.