Most Affordable 5G iPhone: Apple जल्द ही अपना सबसे सस्ता 5G iPhone लॉन्च करने जा रहा है. इसका डिजाइन बिल्कुल अलग और बहुत शानदार रहन वाला है. आइए जानते हैं iPhone SE 4 के बारे में कुछ खास बातें…
Most Affordable 5G iPhone: आपको बता दें Apple के लिए साल 2022 बेहद शानदार रहा. इस वर्ष iPhone 14 का अच्छा क्रेज भी देखने को मिला. लोगों ने iPhone 14 सीरीज को बेहद पसंद किया. अब इस तरह की अफवाहे हैं कि iPhone 15 का डिजाइन बिल्कुल ही अलग होगा. हालाँकि डिजाइन पर ऐप्पल ने विचार करना शुरू कर दिया है. इसके अतिरिक्त 2023 में ऐप्पल एक और फोन (Most Affordable 5G iPhone) लाने जा रहा है, जो iPhone 15 की तुलना में काफी सस्ता होगा. फोन हर साल की तरह मार्च में लांच हो सकता है. इस फोन के कई लीक्स और रिपोर्ट्स सामने आ गयी हैं. आइए जानते हैं iPhone SE 4 के बारे में खास बाते..
iPhone SE 4 Design (Most Affordable 5G iPhone)
एक लीकर ने iPhone SE 4 के डिजाइन के बारे में कुछ खास बातें डिटेल में बताई है. लीकर जोन प्रोसेर के अनुसार, आने वाला iPhone SE बिल्कुल iPhone XR के जैसा ही होगा और वैसा ही डिजाइन भी मिलने वाला है. इस फोन में कई फ्लैगशिप फीचर्स मिलने वाले हैं. iPhone 14 के बाद इस फोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की सुविधा भी हो सकती है और फोन से होम बटन को भी हटाया जा सकता है.
iPhone SE 4 में मिलेगी नई चिप (Most Affordable 5G iPhone)
बता दें इस बार ऐप्पल अपने फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज दे सकता है. iPhone 15 सीरीज से पहले चौथी पीढ़ी के iPhone SE में A16 बायोनिक चिप भी हो सकती है.
iPhone SE 4 Display (Most Affordable 5G iPhone)
iPhone SE 4 में बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है. लीक्स के अनुसार iPhone SE 4 में 5.7 से 6.1-इंच का डिस्प्ले हो सकती है. एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक फोन में 6.1-इंच का डिस्प्ले होगा. वहीं एनालिस्ट रॉय यंग ने कहा कि कंपनी 5.7 और 6.1 दोनों साइज पर विचार कर रही है. फोन में एलसीडी या ओएलईडी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया सकता है. हर बार की तरह इस फोन में भी नॉच डिजाइन मिल सकता है.