CM Yogi Helpline Number : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना के अंतर्गत अबु बकरपुर की रहने वाली नकुश फातमा के निकाह से पहले उसको एक बड़ा ‘तोहफा’ दिया है. आज हर कोई न केवल इस तोहफे की चर्चा कर रहा है बल्कि योगी जी की भी तारीफ कर रहा है. आइये जानते है पूरा मामला.
CM Yogi Helpline Number : प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना अंतर्गत अबु बकरपुर की रहने वाली नकुश फातमा के निकाह से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Helpline Number) ने उसे एक बड़ा गिफ्ट दिया है. मुख्यमंत्री ने नकुश के एक ट्वीट पर पिछले 15 साल से खराब सड़क रातो-रात बनवा दी जिससे शादी में आने वाले बारातियों को आने में कोई असुविधा ना हो. आपको बता दें नकुश ने आठ दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी जी (CM Yogi Helpline Number) को ट्वीटकिया था,ट्वीट में लिखा था ‘‘मेरे इलाके में पिछले 15 साल से सड़क का कोई काम नहीं हुआ. माननीय मुख्यमंत्री जी, सात दिसंबर को मेरी शादी है जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं. कृपा करके मेरे मोहल्ले की सड़क बनवा दीजिए जिससे आपको और मेरे मेहमानों को शादी में आने में कोई परेशानी ना हो.’’
इस मामले पर बात करते हुए नकुश के चाचा जमाल अफसल ने बताया कि अबु बकरपुर में वर्ष 2002 में सड़क बनी थी जिसके बाद फिर यह सडक अब दो दिन पहले बनी है. उन्होंने यह भी बताया कि पंद्रह साल पहले इस सड़क की थोड़ी मरम्मत की गई थी. इसके अलावा यहां पर कभी कोई काम नहीं हुआ और सडक पर गंदगी का अंबार था.
अफसल ने कहा कि नकुश ने लगभग आठ दिन पहले योगीजी (CM Yogi Helpline Number) को ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन पूर्व नगर निगम ने क्षेत्र की साफ-सफाई करवा दी और सड़क भी बना दी. मुख्यमंत्री जी की इस मेहरबानी की वजह से अब मेहमानों को आने में कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि नकुश की शादी लखीमपुर खीरी जनपद में होने जा रही है और बारात बुधवार को यहाँ प्रयागराज आएगी.
अफसल ने कहा कि सड़क बनवाने के लिए कोई ऐसा विभाग नहीं है जहां हम लोगों ने संपर्क ना किया हो, लेकिन किसी विभाग ने इस काम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बाद नकुश के ट्वीट का मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लिए जाने और उनके सख्त निर्देश पर नगर निगम द्वारा एक दिन में सड़क का निर्माण करा दिया गया.