Sitapur News : सीतापुर, आगामी निकाय चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक आवश्यक बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने की एवम मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री / जिला प्रभारी त्रयंबक त्रिपाठी रहे.
Sitapur News : श्री त्रिपाठी ने कहा कि निकायों का कार्य देख रहे मण्डल प्रभारी ,मंडल अध्यक्ष, प्रभारी एवं जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराने की रूपरेखा तैयार की।
जिला प्रभारी त्रयंबक त्रिपाठी ने निकाय चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए प्रत्येक निकाय के लिए संर्पक अभियान की रूपरेखा बनवाई ,बैठक के दौरान बूथ प्रबंधन योजना, एक भारत श्रेष्ठ भारत , मन की बात, जी- 20 आदि विषयो पर भी विस्तृत चर्चा की गई जिला प्रभारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में सरकार होने के साथ इस बार हर निकाय को जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक वार्ड और अध्यक्ष पद पर प्रत्याशियों का चयन पूरी गंभीरता के साथ होगा। जिन निकायों में वर्तमान में दूसरे दलों के अध्यक्ष हैं, वहां पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। निकायों के मंडल अध्यक्ष व प्रभारी व्यापक योजना के आधार पर जनसंपर्क अभियान चलाएं, ताकि पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों को जीत मिल सके।
जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि हमें पार्टी से जो भी दायित्व मिले हैं उनपर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है। सभी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से कार्य करें। जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार के लक्ष्य को पूरा करते हुए निकायों से भ्रष्टाचार को पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा और सर्वसमाज के कल्याण की परिकल्पना को साकार किया जाएगा। सभी निकायों के प्रभारी और मंडल अध्यक्ष रूपरेखा तैयार कर इस पर काम करें।
जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह ’शिल्पी’ ने बताया कि इस मौके पर मुख्य रूप से एमएलसी पवन सिंह चौहान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवभूषण सिंह, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्ता, जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, रोहित सिंह, रमेश भार्गव, जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी, करूणाशांकर त्रिपाठी, संजय मिश्रा, जिला मंत्री राजकुमार अग्रवाल, सुधाकर शुक्ला, नगर मंडल अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, नगर मंडल अध्यक्ष 2 शिवप्रकाश सिंह, सलिल श्रीवास्तव, सर्वेंद्र विक्रम सिंह, रामशंकर वर्मा, रामे बाजपेई, पंकज गुप्ता, सतीश शास्त्री, श्रीनाथ बाजपेई, संजय जायसवाल, राकेश पांडेय, निकाय प्रभारी मिश्रिख पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, संतोष सिंह, अवनीत सिंह, कल्याण सिंह समेत मण्डल प्रभारी व मण्डल अध्यक्षगण सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।